यूपी में शुक्रवार को 1236 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने


 यूपी में शुक्रवार को 1236 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं 1342 को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 16159 एक्टिव मरीज बचे हैं। जबकि 555544 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.78 प्रतिशत हो गई है। 


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 579982 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि 8279 की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 16159 है। 


इनमें से 7317 होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 1663 निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में 17 सितंबर 2020 को एक्टिव संक्रमण का पीक आया था। उस दिन प्रदेश में 68235 एक्टिव मरीज थे। अब 52 हजार से भी ज्यादा केस कम हो गए हैं। 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि दिसंबर माह के 24 दिनों संक्रमण की दर 1.1 प्रतिशत रही है। बृहस्पतिवार को कुल 143410 नमूनों की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 23116081 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आयु के हिसाब से कुल संक्रमित लोगों में 0 से 20 आयु वर्ग के 13.35 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष के 46.55 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष के 29.47 प्रतिशत और 60 से अधिक में 10.6 प्रतिशत संक्रमित हैं।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image