उत्तर प्रदेश में केंद्र सहायतित योजना फेज-थ्री में 13 जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट ने कानपुर देहात, चंदौली, लखीमपुरखीरी, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, ललितपुर, कुशीनगर, गोंडा, सुल्तानपुर, बिजनौर, कौशांबी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आने वाले खर्च की अनुमति दे दी।
इन जिलों के जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत करके मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए चयन किया गया है। प्रत्येक की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपये से अधिक होने के कारण इसका कैबिनेट से अनुमोदन जरूरी था।
शासन से प्रवक्ता के अनुसार केंद्र सहायतित योजना इस योजना के तहत जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत करके मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। जिससे राजधानी सहित अन्य बड़े शहरों में स्थित चिकित्सा संस्थानों में जाकर जिलों के लोगों की इलाज कराने की निर्भरता खत्म हो सके। फेज थ्री में कुल 14 जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनने हैं। इनमें से अमेठी को छोड़कर सभी 13 के पुनरीक्षित प्रस्ताव और उच्च विशिष्टियों के प्रयोग के लिए अनुमानित लागत की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
कौशांबी में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पीडब्लूडी के संशोधित डीपीआर 364.7652 करोड़ रुपये के सापेक्ष व्यय वित्त समिति ने 303.6280 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया है। चंदौली में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए अनुमानित लागत 322.1045 करोड़ रुपये सापेक्ष 274.1833 करोड़ रुपये के अनुमति कैबिनेट ने दे दी।
पीलीभीत राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए अनुमानित लागत 338.3312 करोड़ रुपये के सापेक्ष 284.6080 करोड़ रुपये, ललितपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए अनुमानित लागत 333.1207 करोड़ रुपये के सापेक्ष 287.5747 करोड़ रुपये, औरैया राजकीय मेडिकल कॉलेज की अनुमानित लागत 330.2078 करोड़ रुपये के सापेक्ष 280.1657 करोड़ रुपये, बुलंदशहर में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की अनुमानित लागत 324.9542 करोड़ रुपये के सापेक्ष 269.4430 करोड़ रुपये के अनुमोदन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
इसी तरह बिजनौर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अनुमानित लागत 335.3837 करोड़ रुपये के सापेक्ष 281.5197 करोड़ रुपये, कानपुर देहात के राजकीय मेडिकल कॉलेज की अनुमानित लागत 330.6329 करोड़ रुपये के सापेक्ष 293.3756 करोड़ रुपये, कुशीनगर में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की अनुमानित लागत 320.2062 करोड़ रुपये के सापेक्ष 281.4501 रुपये, सोनभद्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 295.6276 करोड़ रुपये के सापेक्ष 249.9675 करोड़ रुपये, गोंडा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अनुमानित लागत 336.5942 करोड़ रुपये के सापेक्ष 281.7110 करोड़ रुपये, लखीपुर खीरी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अनुमानित लागत 340.1338 करोड़ रुपये के सापेक्ष 288.7095 करोड़ रुपये, सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए अनुमानित लागत 319.6902 करोड़ रुपये के सापेक्ष 270.9250 करोड़ रुपये की अनुमति कैबिनेट ने दे दी है।