रेलवे प्रशासन मेरठ व प्रयागराज के बीच नौचंदी एक्सप्रेस को 14 दिसंबर से चलाएगा। साथ ही सद्भावना भी पटरी पर लौटेगी।
नौचंदी एक्सप्रेस (04512) 14 दिसंबर से सहारनपुर से शाम पांच बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ होते हुए 10:10 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04511) 15 दिसंबर से प्रयागराज संगम से शाम 5:20 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते अगली सुबह 10:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।
वहीं, आनंद विहार से सुल्तानपुर के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (04014) 14 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को शाम 4:30 बजे चलकर लखनऊ होते हुए अगली सुबह 5:55 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। जबकि 15 से ट्रेन (04013) सद्भावना एक्सप्रेस सुलतानपुर से चलेगी।
आनंद विहार रक्सौल स्पेशल (04008) को 15 दिसंबर से और रक्सौल आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस (04007) 16 दिसंबर से चलाएगा। आनंद विहार रक्सौल स्पेशल (04016) 18 दिसंबर और रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (04015) 20 दिसंबर से चलेगी और आनंद विहार रक्सौल (04018) 16 से रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना स्पेशल (04017) 17 से चलेगी।