यूपी में शुक्रवार को 1613 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए ,जबकि 1875 मरीजों को स्वस्थ

 


यूपी में शुक्रवार को 1613 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि  1875 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में 20,473 एक्टिव मरीज हैं। कुल 5,31,224 मरीज संक्रमण के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.94 प्रतिशत हो गई है।


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमित लोगों में 60 साल से ऊपर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब बुजुर्ग मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 10.51 प्रतिशत हो गया है। इसलिए बुजुर्गों को संक्रमण से बचाने की जरूरत है। संक्रमित बुजुर्गों की मौत का प्रतिशत भी अधिक है। प्रदेश में अब तक 8025 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीजों की मृत्युदर 1.43 प्रतिशत से नीचे है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 1,68,822 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,11,03,633 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में मौजूद एक्टिव मरीजों में से 9473 को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 2100 मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अन्य मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक कुल 3,25,276 मरीज होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं। इनमें से 3,15,803 का होम आइसोलेशन का समय पूरा हो चुका है। अब तक प्रदेश के 15 करोड़ परिवारों तक स्वास्थ्य विभाग पहुंच चुका है।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image