पति ने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई कर दी और पिटाई के दौरान पत्नी की दांत से जीभ काट ली


 राजधानी लखनऊ के पारा के भपटामऊ में सोमवार रात पति ने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई कर दी और पिटाई के दौरान पत्नी की दांत से जीभ काट ली।

भपटामऊ निवासी सुमन ने आरोप लगाया कि पति रचित रावत ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में घर पहुंचकर लाठी-डंडे से पिटाई कर गला दबा दिया।

गला दबाने पर सुमन की जीभ बाहर निकल आई थी तो रचित ने अपने दांतों से सुमन की जीभ काट ली।

घटना को लेकर सुमन ने रचित के खिलाफ पारा थाना में मामला दर्ज कराया है। पारा पुलिस आरोपी पति रचित को पकड़कर थाने ले आई।