भारत मे कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान धरने के समर्थन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राजधानी के काकोरी क्षेत्र में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मोहन लाल पासी के नेतृत्व में किसान रैली निकाली गई जिसमें प्रशासन ने जेहटा चोरेहे पर माजवादी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी कर ली आपको बताते चलें कि डॉक्टर मोहन लाल पासी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है किसानों की आवाज उठाते रहने की बात कहते हुए डॉक्टर मोहन लाल पासी ने बताया कि कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है जिस के समर्थन में हम समाजवादी लोग तब तक किसानों के साथ रहेंगे और उनके समर्थन में रहेंगे जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाएगा।
काकोरी में किसान रैली में सपा नेता मोहनलाल पासी गिरफ्तार गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज