यूपी के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम रंग ला रही योगी सरकार


यूपी के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योगी सरकार की मुहिम रंग ला रही है। आत्मनिर्भर अभियान के तहत तकनीकी संस्थानों से जुड़े छात्रों के नवाचारों को कंपनियों ने उत्पाद का रूप देना शुरू कर दिया है। अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कई छात्रों के नवाचार को उत्पाद की शक्ल में कंपनियां बाजार में उतारने जा रही है। बाजार में आने के बाद कंपनियों की ओर से छात्रों को भी इसका शेयर दिया जाएगा।


प्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर अभियान में प्राविधिक विश्वविद्यालय अहम कड़ी साबित हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत यहां पर छात्रों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें छात्र अपने सुझाव व उससे जुड़े प्रोटोटाइप प्रस्तुत करते हैं। अब तक एक दर्जन से अधिक छात्रों के बनाए गए प्रोटोटाइप बिजनेस मॉडल का आकार ले चुके हैं। आत्मनिर्भर अभियान को और सशक्त बनाने के लिए शासन ने प्रदेश के सात तकनीकी संस्थानों में इनक्यूबेटर खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इसमें लखनऊ का महाराणा प्रताप प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय भी शामिल है।


छात्रों को नवाचार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एकेटीयू की ओर से कलाम इनोवेशन एंड स्टार्टअप सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर के जरिए छात्रों से इनोवेशन से जुड़े हुए आइडियाज मांगे जाते हैं। तीन साल में 2700 से अधिक आइडियाज सेंटर को मिल चुके हैं। इसमें छात्रों के 68 आइडियाज को चुना गया है जिनको अपने नवाचार का प्रोटोटाइप बनाने के लिए एकेटीयू की ओर से 12 हजार रुपए की धनराशि भी दी गई है।

इन छात्रों के ये नवाचार उतरेंगे बाजार में

- बिजनौर के वीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्र शुभम कुमार ने किसानों को राहत देने के लिए व्हील स्प्रे पंप मशीन बनाई है। गतिज ऊर्जा पर आधारित इस मशीन के जरिए किसान समय व मेहनत की बचत करते हुए खेत में फर्टीलाइजर व पेस्टीसाइड छिड़क सकते हैं। छात्र के इस आइडिया को एक कंपनी ने ले लिया है। जो इस मशीन को डिजाइन देकर बाजार में उतारेगी।


- ग्रेटर नोएडा के द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्र शिवम यादव ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की मदद से स्मार्ट हेलमेट का निर्माण किया है। जिसमें सेंसर लगे हुए हैं। जीपीएस युक्त इस हेलमेट की विशेषता यह है कि किसी भी तरह का हादसा होने पर यह हेलमेट फौरन नजदीक के पुलिस स्टेशन, अस्पताल और परिवार के सदस्यों को मैसेज भेज देगा। छात्र के आइडिया पर एक कंपनी उसका उत्पादन करने जा रही है।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image