प्रदेश में गंगा किनारे बसे गांवों में गंगा चबूतरे बनाए जाएंगे,चबूतरों पर रोजाना सुबह और शाम गंगा आरती


 प्रदेश में गंगा किनारे बसे गांवों में गंगा चबूतरे बनाए जाएंगे। इन गंगा चबूतरों पर रोजाना सुबह और शाम गंगा आरती भी कराई जाएगी। जलशक्ति विभाग और ग्राम्य विकास विभाग ने गंगा किनारे स्वच्छता के साथ आस्था को अर्थ से जोड़ने की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार की ओर से पिछले वर्ष गंगा यात्रा निकाली गई थी। गंगा यात्रा में सामने आया कि गांवों में गंगा के किनारे कचरा रहता है, वही कचरा गंगा में प्रवाहित हो जाता है। जल शक्ति विभाग और ग्राम्य विकास विभाग की ओर से गांवों में गंगा किनारे एक बड़ा चबूतरा बनाया जाएगा। गांव के मंदिर के पुजारी को चबूतरे पर रोजाना गंगा आरती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।


जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा चबूतरे पर आरती होने से सुबह-शाम गांव के बच्चे और बुजुर्ग वहां जुटेंगे। इससे वे चबूतरे और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई का भी ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग काशी, प्रयागराज में गंगा आरती में शामिल नहीं हो पाते हैं वे अपने जिले के ही गंगा किनारे बसे गांव में गंगा आरती में शामिल होना जरूर पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि जब लोग गांव में गंगा आरती में शामिल होने आएंगे तो इससे गांव में छोटे-छोटे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी बजट में गंगा चबूतरे के निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image