नए वर्ष के पहले करीब सवा सौ आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति देने की तैयारी


 नए वर्ष के पहले करीब सवा सौ आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति देने की तैयारी है। ये पदोन्नतियां सचिव से प्रमुख सचिव, विशेष सचिव से सचिव पद के अलावा विभिन्न वेतनमान में होनी हैं। इसके बाद कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर तबादले तय माने जा रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक एक जनवरी-2021 को विभिन्न पदों व वेतनमानों में 126 आईएएस अधिकारी पदोन्नति की लाइन में हैं। शासन के नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू सहित सात आईएएस अधिकारियों को सचिव व आयुक्त स्तर से प्रमुख सचिव पद पर और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह सहित 14 अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव पद पर पदोन्नति मिलनी तय मानी जा रही है।

इनके अलावा जूनियर एडिमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड, सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड व जूनियर स्केल से सीनियर टाइम स्केल में भी पदोन्नति होगी। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकों व सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लेकर सभी पदोन्नति आदेश एक जनवरी को एक साथ जारी किए जा सकते हैं। इसके पहले पदोन्नति की कार्यवाही पूरी की जाएगी।

पदोन्नति की लाइन में कुछेक ऐेसे अफसर भी हैं जो किसी जांच का सामना कर रहे हैं। इनकी पदोन्नति का लिफाफा बंद रहेगा। कई अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति या अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा और वे तैनाती स्थल पर ही पदोन्नति का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

पदोन्नतियों के मद्देनजर जिलों से शासन तक तबादले तय

एक जनवरी को सचिव पद पर पदोन्नति के लिए प्रस्तावित अधिकारियों में दो, जौनपुर व गाजियाबाद जिलों के डीएम और कई अधिकारी शासन में विशेष सचिव पद पर हैं। इसी तरह धीरज साहू, अनिल गर्ग, एम. देवराज वी. हेकाली झिमोमी अदि आयुक्त व सचिव स्तर के पदों पर हैं। ये पदोन्नति के बाद प्रमुख सचिव हो जाएंगे। इनमें से कई अफसरों को नई तैनाती दी जा सकती है।


ये अधिकारी सचिव से बनेंगे प्रमुख सचिव

1996 बैच :  धीरज साहू, नीतीश्वर कुमार, अनिता सी मेश्राम, अनिल गर्ग, एम. देवराज, सुभाष चंद्र शर्मा, वी. हेकाली झिमोमी।


ये बनेंगे विशेष सचिव से सचिव

2005 बैच : सुरेंद्र सिंह, कंचन वर्मा, डॉ. लोकेश एम., गोविंद राजू एनएस, जी. श्रीनिवासुलु, जितेंद्र बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह पटेल, राकेश कुमार सिंह-1, दिनेश कुमार सिंह, शमीम अहमद खान, नरेंद्र शंकर पांडेय, दिग्विजय सिंह, डॉ. अजय शंकर पांडेय, योगेश्वर राम मिश्रा।

जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड पर

2008 बैच : किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डॉ सरोज कुमार, के. विजयेंद्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी. चंद्रकला, अनिल धींगरा, राजेश कुमार-1, विद्या भूषण, बालकृष्ण त्रिपाठी, भावना श्रीवास्तव, चंद्र भूषण सिंह, डॉ. सर्वज्ञ राम मिश्र, सहदेव, विमल कुमार दुबे, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सुखलाल भारती, छोटे लाल पासी, वेदपति मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा व अखिलेश सिंह।


ये पाएंगे सीनियर टाइम स्केल का वेतनमान

2017 बैच : नितिन गौड़, ईशा प्रिया, सौम्या पांडेय, आनंद वर्धन, इशान प्रताप सिंह, प्रभाष कुमार,  अंकित खंडेलवाल, गौरव सिंह सोगरवाल, एकता सिंह, शशांक चौधरी, आकांक्षा राना, शिपू गिरी, प्रवीण वर्मा, अक्षत वर्मा, मानिकन्दन ए., एम. अरुन्मोली, अनीता यादव, लक्ष्मी वीएस. प्रेरणा सिंह, अनुज मलिक व दिव्यांशु पटेल।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image