गौढ़ी में सोमवार देर रात संपत्ति के विवाद में रामदयाल के तीन बेटों व दो पोतों पर इस हत्या का आरोप

 लखनऊ। मड़ियांव केकेशवनगर स्थित सेमरा गौढ़ी में सोमवार देर रात संपत्ति के विवाद में रामदयाल (70) व उनके साथ 25 साल से लिव इन में रहने वाली शांति देवी (60) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। रामदयाल के तीन बेटों व दो पोतों पर इस हत्या का आरोप है। वारदात के करीब चार घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं शांति के बेटे संजय मौर्या की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई। सभी आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।


प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव विपिन कुमार सिंह के मुताबिक, रामदयाल अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे। इसके बाद करीब 25 साल से वह शांति देवी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पहली पत्नी से रामदयाल के पांच बेटे हैं। राम दयाल के पास इटौंजा में सड़क किनारे दो बीघा कीमती जमीन थी। आरोप है कि राम दयाल, शांति देवी के कहने पर उस जमीन को थोड़ी-थोड़ी करके बेच रहे थे। इस बात को लेकर बेटों से उनका विवाद चल रहा था। बेटे जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे। रामदयाल के पांचों बेटे उनसे अलग रह रहे थे। उनकी बातों को रामदयाल लगातार दरकिनार कर रहा था। यह बात सभी बेटाें को नागवार गुजरी। इसे को लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका था। सोमवार रात दोनों बुजुर्गों की हत्या कर दी।


अलीगंज के कारोबारी से कर लिया था 57 लाख में सौदा

दोनों बुजुर्गों की हत्या की सूचना पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, रामदयाल की अर्जुनपुर इटौंजा में दो बीघा जमीन है। इसी जमीन में 6.5 बिस्वा का सौदा अलीगंज के कारोबारी सुमित त्रिवेदी से कर लिया था जिसकी कीमत 57 लाख रुपये तय हुई थी। इस जमीन का अग्रिम भुगतान भी सुमित ने कर दिया था। यह रकम दो किस्तों में राम दयाल के खाते में 11.5 लाख और शांति के बेटे मोनू के खाते में 4 लाख रुपये जमा कराई जा चुकी थी। इसकी जानकारी होने पर राम दयाल के बेटों ने विरोध किया जिस पर रामदयाल ने उन्हें भगा दिया। इसी बात को लेकर सोमवार देर रात को तीन बेटे राम मिलन, प्रवीण उर्फ पांडेय, संतोष कुमार और दो पोते अवनीश कुमार व राहुल सेमरागौढ़ी पहुंचे। वहां रात करीब 10 बजे विवाद हुआ। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि पांचों ने मिलकर राम दयाल और शांति का गला शॉल से घोंट दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इसके बाद वे वहां से भाग निकले। शांति के बेटे संजय को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

दो घंटे के अंदर दबोचे गए आरोपी

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर के मुताबिक, वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को पंाचों आरोपियों के बारे मे जानकारी मिली। पुलिस ने दबिश देकर पांचों आरोपियों को मड़ियांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब जमीन बेचने और रकम के बारे में बातचीत की गई तो राम दयाल के बोलने से पहले ही शांति ने धमकी देनी शुरू कर दी। शांति ने कहा कि तुम लोगों को जमीन तो दूर की बात है, एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिलेगी। इसी बात पर गुस्सा आ गया। विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गई। इस पर गुस्से में शॉल से दोनों का गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image