आयकर विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर राजधानी के चौक स्थित बड़े सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के चार ठिकानों पर छापामारा

 


आयकर विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर राजधानी के चौक स्थित बड़े सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के चार ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग ने दो घंटे की जांच के बाद भी खुलासा नहीं किया कि उन्होंने सर्राफा के ठिकानों पर छापामारा या फिर सर्च कर रहे हैं। जबकि आयकर टीम के साथ में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स मौजूद है।


आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि कैलाश चंद जैन के चौक सर्राफा स्थित आदेश कुमार जैन और सिद्धार्थ जैन के दो शोरूम और उनके दोनों के स्थानीयआवासों पर अधिकारियों की टीम दोपहर 1:00 बजे से जांच कर रही है।

जांच के दौरान काफी दस्तावेज पाए गए हैं, जिनमें गड़बड़ी का अंदेशा व्यक्त किया गया है।

आयकर विभाग की कार्रवाई शुरू होते चौक सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। बहुत से कारोबारी ताबड़तोड़ शोरूम बंद करके निकल गए।


उधर, चौक सर्राफा एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ राजकुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने आयकर टीम से बातचीत की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि कैलाश चंद जैन के आवास और शोरूम पर आयकर छापा पड़ा या फिर सर्च को लेकर जांच कर रहे हैं।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image