लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह मुंबई जाने के लिए पहुंचे एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने अवैध तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया

 


लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह मुंबई जाने के लिए पहुंचे एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने अवैध तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ लिया। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने युवक से कड़ी पूछताछ कर उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया।


सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित भागीरथी अपार्टमेंट में रहने वाला दिव्यांश तिवारी एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था।


एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से पहले सुरक्षा जांच के दौरान उसके ट्रॉली बैग में कोई संदिग्ध वस्तु होने की आशंका पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसे रोक लिया और कड़ी पूछताछ की। सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ जवानों को उसके सूटकेस में एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किए।

एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने दिव्यांश को हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। सरोजनीनगर पुलिस ने एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image