सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लिया लगा


लखनऊ में पीजीआई थानाक्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क के पास सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। गंभीर रूप से झुलसी युवती को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवती सीतापुर सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली सौम्या कश्यप है। परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है। सभी लोग लखनऊ के लिए निकल चुके हैं। पुलिस ने युवती की स्कूटी बरामद कर ली है। आत्मदाह की घटना मंगलवार शाम को हुई थी।


रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क की बाउंड्री वाल के पास मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे एक युवती लाल रंग की स्कूटी से पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी राहुल पाल के मुताबिक सीतापुर के सदर कोतवाली इलाके की रहने वाली सौम्या कश्यप स्कूटी से उतरकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ पट्टी के पास पहुंची और उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। देखते-देखते युवती आग का गोला बनकर दौड़ने लगी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आशीष द्विवेदी, एसीपी कैंट बीनू सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी बीनू सिंह के मुताबिक खुद को आग के हवाले करने वाली युवती सौम्या कश्यप है। वह सीतापुर के सदर कोतवाली की रहने वाली है। उसने 2015 में राजस्थान से बीटेक किया था। स्कूटी उसकी मां सीमा के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने उसक परिवारीजनों को सूचना दे दी है। परिवारीजन देर रात को लखनऊ पहुंच गये हैं। पुलिस परिवारीजनों के पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

युवती के आत्मदाह का पूरा मामला सड़क की दूसरे तरफ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे के  फुटेज पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसीपी बीनू सिंह के मुताबिक स्कूटी नंबर के आधार पर पड़ताल की गई तो स्कूटी सीतापुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली सीमा रानी के नाम से रजिस्ट्रेशन है। युवती की शिनाख्त के लिए सदर पुलिस से संपर्क किया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल के आस पास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है कि युवती किधर से आयी और यहां कैसे पहुंची। वहीं आत्मदाह के समय कुछ लोग पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में शाम के वक्त टहल रहे थें। पुलिस ने उनसे भी घटना और युवती के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सभी ने जानकारी होने से इंकार कर दिया।