तीन साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या


 महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पेण इलाके में मंगलवार रात तीन साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी दुष्कर्म के दूसरे मामले में जेल में बंद था और 10 दिन की पैरोल पर बाहर आया हुआ था। बच्ची के परिजन इतने गुस्से में हैं कि वे आरोपी के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। वे बच्ची का अंतिम संस्कार करने को भी राजी नहीं हैं।

सोती हुई बच्ची को ले गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे 32 वर्षीय आरोपी आदेश मधुकर पाटिल शहर के बाहरी इलाके वडगांव में एक आदिवासी बस्ती से गुजर रहा था। तब उसने तीन साल की बच्ची को अपने माता-पिता के साथ सोते हुए देखा। इसके बाद पाटिल ने बच्ची को उठाया और फरार हो गया। कुछ घंटे बाद जब बच्ची के पिता की नींद खुली, तो उन्होंने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के तीन बजे के करीब गांव से आधा किलोमीटर दूर आरोपी बच्ची को दफना रहा था, तभी आसपास वालों ने देखा और शोर मचा दिया। भीड़ को देखकर आरोपी बच्ची को कब्र में छोड़कर भाग गया। बच्ची के माता-पिता उसे लेकर पास के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का खुलासा हुआ।

पैरोल पर था आरोपी 

पैरोल पर जेल से बाहर आकर फिर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस ने तीन टीमों को लगा दिया। बुधवार शाम उसे गागोडे गांव के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गुरुवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी होगी। आरोपी पाटिल इससे पहले भी रेप के केस में दोषी करार दिया जा चुका है। फिलहाल, वह अलीबाग जेल में सजा काट रहा है और 10 दिन की पैरोल पर बाहर आया था।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई 

स्थानीय लोगों ने बुधवार को पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन भी किया। उद्योग राज्यमंत्री अदिति तटकरे ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ मिल सके।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image