आईजी पीयूष श्रीवास्तव का फेसबुक अकाउंट हैक करके परिचितों से मांगे पैसे


जिन साइबर हैकरों और अपराधियों को पकड़ने का काम पुलिस करती है, उसने पुलिस विभाग के ही बड़े अधिकारी विंध्याचल परिक्षेत्र के आईजी पीयूष श्रीवास्तव का फेसबुक अकाउंट हैक करके परिचितों से पैसे मांगे। पैसे मांगे जाने पर उन लोगों ने आईजी को फोन कर सारी बात बताई, तब जाकर पता चल सका। आईजी ने उस अकाउंट को बंद कराया। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों का फेक अकाउंट तैयार कर लोगों से पैसे की मांग की जा चुकी है। 


विंध्याचल परिक्षेत्र के आईजी पीयूष श्रीवास्तव का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी ने पहले उनके परिचितों को उसमें जोड़ा। इसके बाद आईजी के बुलंदशहर और आगरा के परिचितों से मैसेंजर पर मैसेज कर पैसे की मांग की। आईजी द्वारा पैसे की मांग किए जाने पर सभी आश्चर्य में पड़ गए। लोगों ने आईजी को फोन कर जानकारी दी, तो वो भी चौंक पड़े।


उन्होंने साइबर टीम को सूचना दी। यह पहला मामला नहीं है। साइबर अपराधी तो ऐसा काफी समय से कर रहे हैं, इससे पहले सीओ सदर रहे संजय सिंह, कटरा कोतवाल रमेश यादव और महिला थानाध्यक्ष सीमा सिंह के फेक अकाउंट से पैसे की मांग की जा चुकी है। बड़ी बात ये है कि उस फेक अकाउंट को बंद कराने के अलावा पुलिस और कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है। अब तक उन साइबर अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है।