राज्य सरकार ने पिछले साल के मुकाबले अब तक लगभग दोगुने से अधिक किसानों से धान खरीद कर अपना ही रिकार्ड ब्रेक किया

 


राज्य सरकार ने पिछले साल के मुकाबले अब तक लगभग दोगुने से अधिक किसानों से धान खरीद कर अपना ही रिकार्ड ब्रेक किया है। राज्य में अब तक 6,95,819 किसानों से 37,29,751.124 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। प्रदेश सरकार ने सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,868 रुपए प्रति क्विंटल जबकि ग्रेड-ए धान का 1,888 रुपए प्रति क्विंटल रखते हुए इस वर्ष धान खरीद का कुल लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन रखा है।


न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीद के लिए प्रदेश में कुल 4,150 क्रय केंद्र खोले गए हैं। कुल 12 एजेंसियां धान की खरीद कर रही हैं। धान खरीद का प्रति किसान औसत 53.60 कुंतल है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के कई जिलों में बीते वर्ष के मुकाबले आठ से नौ गुना अधिक धान की खरीद हुई है। ऐसे जिलों में वाराणसी का भी नाम शामिल है जहां 2490 किसानों से 15551.609  मीट्रिक टन धान खरीदा गया। बीते वर्ष के मुकाबले यह खरीद 9.25 प्रतिशत अधिक है।


इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में 11622 किसानों से 131507.2863 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। इसके अलावा शामली, सहारनपुर और रामपुर में भी धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है। रिकार्ड भुगतान भी हुआ। सरकार ने खरीद के साथ ही प्रदेश के धान किसानों को सबसे अधिक भुगतान का रिकार्ड भी बनाया है। राज्य सरकार ने पिछले चार साल में प्रदेश के धान किसानों को 31,904.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। प्रदेश में धान किसानों को सबसे अधिक भुगतान का यह एक रिकॉर्ड है।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image