पीआरबी पर तैनात कांस्टेबल ने बुधवार को ईमानदारी की पेश की मिसाल


 उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी थाने के एक पीआरबी पर तैनात कांस्टेबल ने बुधवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की। उन्होंने एक ट्रेन यात्री की स्टेशन पर छूटी अटैची जिसमें ढाई लाख के जेवर व 20 हजार रुपये नकद थे, वापस कर दिया।

भाटपाररानी के ग्राम पकड़ी बाबू निवासी विजय नंद चौरसिया और उनकी पत्नी आरती देवी सपरिवार भोपाल में रहते हैं। भोपाल जाने के लिए वे सपरिवार मंगलवार को भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वह अप हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे।

इसी दौरान भीड़भाड़ में उनकी एक अटैची भाटपाररानी स्टेशन पर ही छूट गई। अटैची में ढाई लाख के जेवर व 20 हजार नकद थे। गोरखपुर उतरने पर अटैच नहीं थी। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल सूचना ग्राम पकड़ी बाबू अपने परिवार को दी। परिवार के लोग तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचे और पता किए।

 कांस्टेबल की लोग कर रहे तारीफ

जहां उन्हें मालूम हुआ कि एक लावारिस अटैची को पुलिस पीआरबी पर तैनात भाटपाररानी पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र गौतम और होमगार्ड ओमप्रकाश यादव थाने पर ले गए हैं। थाने पर पहुंचने पर अटैची मिली, लेकिन पुलिस ने उन्हें अटैची देने से इनकार कर मालिक को बुलाने को कहा।


सूचना पाकर आनंद चौरसिया अपनी पत्नी के साथ तत्काल गोरखपुर से भाटपाररानी थाने पहुंचे और अटैची देख उन्होंने संतोष की सांस ली। अटैची में उनके जेवर व नकदी रुपये सुरक्षित मिले। थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद अटैची मालिक को वापस कर दी गई। उसमें सारे सामान सुरक्षित थे।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image