राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में नावेल्टी सिनेमाघर के बगल में स्थित टुंडे कबाबी शॉप पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दुकान में मारपीट के बाद तोड़फोड़ कर डाली


 राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में नावेल्टी सिनेमाघर के बगल में स्थित टुंडे कबाबी शॉप पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया। दुकान में मारपीट के बाद तोड़फोड़ कर डाली। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। 


पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दबंगों ने दबंगई की। दबंगों ने दुकान मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। दुकान मालिक का आरोप है कि आरोपी अक्सर रंगदारी मांगते है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 


वहीं, टुंडे कबाबी प्रकरण में बरती गई लापरवाही के मामले में चौकी इंचार्ज कपूरथला राजेश कुमार का प्रशासनिक आधार पर पूर्वी जोन ट्रांसफर भी कर दिया गया है। लापरवाही के संबंध में चौकी इंचार्ज कपूरथला व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज फरीद अहमद के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। 

केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। टुंडे कबाबी की दुकान पर मारपीट और तोड़फोड़ के आरोपी हिमांशु हरजानी को पुलिस ने दबोच लिया है। फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी का कहना है कि वहां के कर्मचारी के गाली देने पर विवाद हुआ था।