राजधानी में लखनऊ जंक्‍शन पर सुबह नई द‍िल्‍ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया

 


लखनऊ। राजधानी में लखनऊ जंक्‍शन पर सुबह नई द‍िल्‍ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया। आख‍िरी ये मामला क्‍या है। जब लोगों ने जानकारी की तो असल‍ियत सामने आई। दरसल इन द‍िनों कई वेब सीरीज और फ‍िल्‍मों की शूट‍िंग लखनऊ में चल रही है। ऐसी ही एक फ‍िल्‍म एक दूल्हा, एक दुल्हन और 14 फेरे... लखनऊ के लोग इस अनोखी शादी का गवाह बनने को तैयार हैं। हों भी क्यों न, आखिरी फिल्म में अपना लखनऊ जो नजर आने वाला है। इन दिनों शहर में फिल्म 14 फेरे की शूटिंग चल रही।

इसके लिए लखनऊ जंक्शन को सेट के तौर पर नई दिल्ली बनाया गया है। 14 फेरे एक कॉमेडी फिल्म है, जो सामाजिक संदेश भी देती है। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री कृति खरबंदा लीड रोल में हैं। मंगलवार को लखनऊ जंक्शन पर फिल्माए गए सीन में दोनों ही मौजूद रहे। हाय-हेलो के साथ सामान्य मुलाकात का सीन फिल्माया गया।

चार दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। डायरेक्शन दिव्यांशु सिंह का है। कहानी मनोज कलवानी ने लिखी है। फिल्म अगले साल नौ जुलाई को रिलीज होगी। कृति खरबंदा फिल्म में अदिति का किरदार निभा रही हैं। अदिति आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने वाली आज की लड़की है, उसके पास बुलंद आवाज के साथ तेज दिमाग भी है।

वहीं, इस साल जनवरी में आई फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर अाए विक्रांत मैसी इस फिल्म में छोटे शहर के लड़के संजय का किरदार निभा रहे हैं। लखनऊ में अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग होगी। इसमें हजरतगंज और गोमती नगर के साथ-साथ लखनऊ भर के अलग-अलग लोकेशन शामिल हैं। कोविड नियमों को ध्यान में रखकर शूटिंग हो रही है।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image