लखनऊ। राजधानी में लखनऊ जंक्शन पर सुबह नई दिल्ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया। आखिरी ये मामला क्या है। जब लोगों ने जानकारी की तो असलियत सामने आई। दरसल इन दिनों कई वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। ऐसी ही एक फिल्म एक दूल्हा, एक दुल्हन और 14 फेरे... लखनऊ के लोग इस अनोखी शादी का गवाह बनने को तैयार हैं। हों भी क्यों न, आखिरी फिल्म में अपना लखनऊ जो नजर आने वाला है। इन दिनों शहर में फिल्म 14 फेरे की शूटिंग चल रही।