गोंडा जिले में गैस रिफिलिंग की दुकान में धमका होने से हड़कंप मच गया

 


उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गैस रिफिलिंग की दुकान में धमका होने से हड़कंप मच गया। एक साथ 18 गैस सिलेंडर फटने की खबर है। दमकल विभाग को सूचना दे दी गई है। 

जानकारी के अनुसार, गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज थाना इलाके के आदमपुर चौराहे पर यह घटना हुई है। आदमपुर चौराहे पर बाबू पटहार गैस रिफिलिंग का काम करता था। 


रविवार की सुबह अचानक दुकान में विस्फोट हो गया। इसके बाद एक साथ ताबड़तोड़ 18 गैस सिलेंडर फट गए। जिससे दुकान में आग लग गई। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 



बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान में पेट्रोल भी रखकर बेचता था। सैकड़ों लोग मौके पर जुटे हैं। सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट की वजह से लोग दूर से ही देख रहे हैं।


सूचना मिलते ही गोंडा से फायर ब्रिगेड मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना में कोई जनहानि हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।