लखनऊ कमिश्नर डी.के. ठाकुर को अपराधनामा ने भगवान का चित्र एवं घडी देकर किया सम्मानित

 





लखनऊ कमिश्नर डी.के. ठाकुर को अपराधनामा ने भगवान का चित्र एवं घडी देकर किया सम्मानित 

( एडिटर इन चीफ अश्वनी जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न )



लखनऊ
| आज गूगल द्वारा सम्मानित अपराधनामा समाचार पत्र,मासिक पत्रिका एवं न्यूज पोर्टल के एडिटर इन चीफ श्री अश्वनी जायसवाल के नेतृत्व में लखनऊ के कमिश्नर श्री डी.के.ठाकुर से अपराधनामा परिवार के करीब 35 सक्रिय सदस्यों ने उनके कार्यालय में मुलाकात की,जब सभी सदस्य उनके कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे तो वहाँ मौजूद  पुलिसकर्मीयो की आंखे खुली की खुली थी और वो लोग आपस मे चर्चा कर रहे थे कि इतनी बड़ी टीम किस पेपर की है।जब सभी को अपराधनामा प्रिंट पॉकेट डायरी और सेनेटाइजर बाटे गए तब सभी ने संस्था का शुक्रिया अदा किया।

तेज तर्रार,कर्तव्यनिष्ठ कमिश्नर श्री ठाकुर ने अपराधनामा द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की भविष्य में उनका सहयोग संस्था को मिलता रहेगा ।