डेंटल इंचार्ज डॉक्टर शालिनी बंसल ने बताया कि आज के समय दांतो के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की है जरूरत

 


   आज दिनांक 20.3.21 को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली दंत स्वास्थ्य विज्ञानी संघ के तत्वाधान में आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर के सभागार में  मुख स्वास्थ्य के उपर कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ।

जिसमे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मेहता ने दंत स्वास्थ्य चिकित्सा में दंत चिकित्सक  तथा दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के महत्व पर प्रकाश डाला ।


चिकित्सा अधीक्षक ( एम सी एच)

डॉक्टर बी बी प्रसाद में कहा की दंत रोगों को दूर करने के लिए बच्चो को दंत स्वास्थ्य शिक्षा देनी चाहिए ।






डेंटल इंचार्ज डॉक्टर शालिनी बंसल ने बताया कि आज के समय दांतो के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है और डेंटल डिपार्टमेंट में टीम को मजबूत बना कर मुख तथा दंत रोगों पर विजय प्राप्त की जा सकती है ।


डॉक्टर रेणुका ने अपने विचार व्यक्त किया और कहा की आज के दिन हमे हर वर्ष मानना चाहिए ।


डेंटल हाइजिनिस्ट फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव ने कहा की ओरल हाइजीन मुख तथा दंत रोगों से बचाव का एक प्रमुख माध्यम है ।


मंच का संचालन दंत स्वास्थ्य विज्ञानी बी एम एम सिंह ने किया  तथा मसूड़ों की बीमारियों पर प्रकाश डाला ।

दंत स्वास्थ्य विज्ञानी राधे श्याम जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।