दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह में पहली बार पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (बीजे) के दो टॉपर्स को अमर उजाला की ओर से अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ऑनलाइन मौजूदगी में कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने वर्ष 2020 के टॉपर जितेंद्र कुमार और वर्ष 2019 की टॉपर अंजू सिंह को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया।
महराजगंज जिले के रामपुर बलडीहा, घुघली निवासी जितेंद्र कुमार ने कम संसाधनों के बीच अपनी पढ़ाई की और टॉपर बने हैं। अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक मिलने पर जितेंद्र ने कहा कि यह पुरस्कार हौसला बढ़ाएगा। वहीं, शहर के इंदिरानगर की अंजू सिंह के पिता जितेंद्र बहादुर सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय में ही कर्मचारी हैं। अंजू सिंह ने बताया कि वह अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक पाकर बहुत उत्साहित हैं, वह पत्रकारिता के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना चाहती हैं। इस पदक से उनका इरादा और मजबूत हुआ है।