पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियों की परीक्षा मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू

 


पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियों की परीक्षा मंगलवार को होगी। मेरठ जिले के 12 ब्लॉक और कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। 

शाम पांच बजे तक चलने वाली प्रक्रिया में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलक्ट्रेट में चार जगह नामांकन पत्र दाखिल होंगे, जबकि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य के लिए ब्लॉक स्तर पर नामांकन किए जाएंगे। सभी ब्लॉकों में टेंट लगाकर तैयारियों को सोमवार को अंतिम रुप दिया गया है। 



पहले दिन पहला नवरात्र को देखते हुए अधिक संख्या में नामांकन होने की संभावना है। जिले में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के लिए सिर्फ दो दिन मिले हैं। 13 और 15 अप्रैल को नामांकन प्रकिया होगी। 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर अवकाश रहेगा। 


नामांकन के दौरान प्रशासन के लिए बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती होगा। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रत्याशी के साथ सिर्फ पांच लोग ही नामांकन स्थल तक जा सकते हैं।

ऑनलाइन भी जमा होंगे दस्तावेज

प्रत्याशियों के नामांकन से संबंधित सभी दस्तावेज राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड करने होंगे। इसके लिए ब्लॉक पर इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्कैनर आदि की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था सुचारु रखने के लिए आरओ, एआरओ को कंप्यूटर ऑपरेटर की सुविधा भी दी गई है।

 

जाति प्रमाणपत्र, जमानत राशि अवश्य हो 

नामांकन के समय जाति प्रमाण पत्र और जमानत राशि का चालान जमा होना जरुरी है। इसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। जमानत राशि के लिए अवकाश के दिनों में भी चालान फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की गई थी। वहीं, आरक्षण प्रक्रिया के चलते जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।

 

 कांग्रेस ने घोषित किए 20 उम्मीदवार 

- सभी 33 वार्डों में प्रत्याशी उतारने का था दावा

मेरठ। कांग्रेस ने जिला पंचायत वार्ड सदस्यों के 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पदाधिकारी सभी 33 वार्ड में प्रत्याशी उतारने का दावा कर रहे थे लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अभी 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने उम्मीदवारों की सूची की जानकारी नहीं दी है।


सूची में वार्ड दो से अंजू देवी, वार्ड तीन से जीत खान तोमर, वार्ड चार से रघु प्रताप, वार्ड पांच से सुदेश सैैनी, वार्ड छह से रुकसार, वार्ड सात से शशि देवी, वार्ड आठ से मेनका भारती, वार्ड नौ से महर आलम, वार्ड 12 से रामधन, वार्ड 13 से डॉ. शादाब रहमान, वार्ड 14 से अरुण त्यागी, वार्ड 19 से विजय पाल, वार्ड 20 से यासर सैफी, वार्ड 21 से नवीन गुर्जर, वार्ड 22 से मुन्नी जाटव, वार्ड 24 से श्यामवीर सिंह, वार्ड 28 से अमित त्यागी, वार्ड 29 से मो. आसिफ, वार्ड 30 से रेशमा वारसी और वार्ड 31 से कपिल कुमार को समर्थित उम्मीदवार बनाया है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image