आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी, शनिवार शाम साढ़े सात बजे तक 17 मरीज भर्ती हो चुके थे। इसमें से 12 मरीज गंभीर


आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार शाम साढ़े सात बजे तक 17 मरीज भर्ती हो चुके थे। इसमें से 12 मरीज गंभीर हालात में हैं। आगरा के अलावा आसपास के जिलों से ब्लैक फंगस के मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच रहे हैं। 


मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को शाम तक महज सात मरीज भर्ती थे। 24 घंटे में दस और मरीज बढ़ गए। ब्लैक फंगस के मरीजों को देख रहे ईएनटी (कान, नाक, गला) रोग के विशेषज्ञ डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि मथुरा और ग्वालियर के मरीज भी भर्ती हुए हैं। इसमें से अधिकतर मरीज ऐसे हैं, जिनका बाहर किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीज की दशा खराब होने के बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में लगाया गया है। 12 मरीज गंभीर हैं। इसमें से पांच की दशा अधिक खराब है। 

दो मरीज ऑपरेशन के बाद लाए गए 

एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के दो मरीजों को ऑपरेशन कराने के बाद भर्ती कराया गया है। इसमें से तो एक की आंख तक निकाली जा चुकी है। यह ग्वालियर की रहने वाली महिला है। वहीं, दूसरा मरीज पुरुष है, उसका शहर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।  

बड़ी मुश्किल से ऑपरेशन के लिए तैयार हुआ मरीज

डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि पहले से भर्ती एक मरीज का शनिवार को ऑपरेशन होना था। उसके घरवाले तैयार नहीं हुए। ऑपरेशन कराने से मना कर दिया। शाम को पांच बजे ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो गए, रविवार को मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा। 


ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए बेड बढ़ाकर 100 किए जाएंगे

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए दो-तीन दिन में बेड की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए पहले से तैयारी की जा रही है। इस समय मेडिकल कॉलेज में करीब 50 बेड की व्यवस्था है, बाल रोग विभाग में 50 बेड की व्यवस्था और की जा रही है।