उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शैक्षणिक कैलेंडर जारी


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर  2021-22 शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक 2022 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी। थ्योरी परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह और प्रैक्टिकल फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी। बता दें कि यह शैक्षणिक कैलेंडर अस्थायी है, भविष्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति के आधार पर बदलाव किए जा सकते हैं।

नवंबर में होगी अर्ध वार्षिक परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के लिए शारीरिक गतिविधियां 16 अगस्त को फिर से शुरू हो गई हैं। यूपीएमएसपी ने कहा कि अर्ध-वार्षिक परीक्षाएं नवंबर, 2021 में आयोजित की जाएंगी – जिसमें दूसरे सप्ताह से प्रैक्टिकल और तीसरे सप्ताह से थ्योरी परीक्षा होगी।

15 जनवरी तक कोर्स पूरा करने की तैयारी

अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए शिक्षण गतिविधियां 15 जनवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में पूरी हो जाएंगी।


जनवरी में होगी प्री-बोर्ड की परीक्षाएं

यूपीएमएसपी ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर में कहा कि 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक होगी और थ्योरी परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। वहीं अगला शैक्षणिक वर्ष अप्रैल, 2022 में शुरू होगा।


सीबीएसई की तरह यूपीएमएसपी ने नहीं किए पैटर्न में बदलाव

अधिकांश राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्डों को इस साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लिखित परीक्षा को रद्द करना पड़ा और वैकल्पिक तरीकों का उपयोग करके कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करने पड़े। फिर से ऐसी स्थिति से बचने के लिए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2022 की बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस होगा। यूपीएमएसपी, हालांकि, एक बोर्ड परीक्षा के मौजूदा पैटर्न के साथ जारी रहेगा।

Popular posts
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नारदा घोटाला मामले में आरोपी टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया
Image
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनकी मां पर करोड़ों की ठगी का आरोप
Image
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नायक के दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया
Image
भरवारी नगर पालिका परिषद् के दो मुद्दों को लेके दो मुद्दों को लेके अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने भरवारी ईओ से की मुलाकात
Image