करोडो के खलिहान भूमि पर हुआ कब्जा, बेबश प्रशाशन

करोडो के खलिहान भूमि पर हुआ कब्जा, बेबश प्रशाशन


सपा बसपा नेताओ की तर्ज पर अब भाजपा नेताओ ने भी सरकारी जमीनो पर कब्जा करना शुरू किया


सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओ के बचाव में माननीयो के उतरने का बढता जा रहा है सिलसिला जो है चिंता का विषय


कौशाम्बी। जिले की सरकारी भूमि सुरक्षित नही है सपा बसपा की सरकारो ने सरकारी भूमि पर बडे पैमाने पर कब्जा हुआ है अब भाजपा नेता भी सरकारी भूमि पर कब्जा कर सपा बसपा नेताओ को पीछे छोड देना चाहते है जिसके चलते अब जिले के विभिन्न क्षेत्रो में भाजपा नेता और उनके गुर्गो द्वारा खुलेआम सरकारी भूमि पर कब्जे किये जा रहे है। 


लेकिन सत्ता पक्ष के लोगो द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने के मामले में तहसील और जिला प्रशासन भी कब्जा धारको पर कार्यवाही करने का साहस नही जुटा पा रहा है और जिस मामले में सरकारी नुमाइदो ने जोर लगाकर सरकारी जमीन बचाने का प्रयास किया उन मामलो में प्रशासन के कार्यो मे माननीय और जन प्रतिनिधि दखल देकर अधिकारियो के बीच रोडा बन जाते है जिससे अधिकारी भी ट्रासफर पोस्टिग और कार्यवाही के भय से माननीयो की नजायज बातो को भी मानने को विवश होते है जिसके चलते अब योगी सरकार में भी सरकारी जमीने सुरक्षित नही रह गयी है।


 इसी तरह का एक मामला सिराथू तहसील के चमरूपुर गांव से जुडा है। खलिहानी भूमि संख्या-277 और 278 पर इलाके के एक व्यापारी परिवार ने दंबगई पर कब्जा करना शुरू किया यह जमीन भरवारी कोखराज के मुख्य सडक से लगी हुयी 9 बिस्वा मौके पर जमीन है और इस क्षेत्र में 16 लाख से 20 लाख रूपया प्रति बिस्वा जमीन की बाजारू कीमत है। जमीन के अवैध तरीके से कब्जे के मामले में सिराथू तहसील प्रशासन ने एक बार रोक लगाने का भरसक प्रयास किया लेकिन एक माननीय भूमाफिया की तरफदारी करने लगे और अधिकारियो को खरी खोटी सुनाने लगे जिस पर अधिकारियो को कदम पीछे खीचना पडा और भूमाफिया ने बीते सप्ताह करोडो की सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। 


इलाके के लोगो ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए सरकारी जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त करने की मांग की है।