गंदा पानी पीने को मजबूर कस्बा वासी 10 साल बीते नही हो सकी पानी टंकी से सप्लाई

अझुवा, कौशाम्बी।  नगर वासियो के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था हेतु नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 4 मढ़ीयामयी रसूलपुर निकट कांशीराम कालोनी के बगल में जल  निगम विभाग द्वारा सन 2009-2010 में 300 कि .ली. क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया गया था जिसमे से नगर पंचायत के मढिया मई रसुलपुर वार्ड नं 4,अजमतपुर वार्ड नं  वार्ड नं 5,बहुआ वार्ड नं7 तक मे पानी की सप्लाई पाइप लाइन और जगह जगह  स्टैंड पोस्ट भी लगवा दिया गया था लेकिन दुर्भाग्य ही रहा।


आज तक उपरोक्त वार्ड के नगर वासियों विशेषकर  नगर पंचायत के वार्ड नं 4 मढियामई रसूलपुर,वार्ड नं 5  अजमत पुर  , बहुआ आदि मजरों को साफ पानी पीने को नसीब नही हो सका आज भी लोग साफ पानी के लिए हैंड पम्प में लाइन लगकर अपना दैनिक कार्य निपटाते हैं।


आखिर  पानी की समस्याओं को कौन दूर करे ?


 सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं साफ पानी,आवास सड़क विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था कर रही है और करना चाहती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शासन की मंशानुरूप कार्य नही करना चाहते।


 इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि टंकी तीन रो में बनी है सबसे पहली निचली रो में लीकेज है,कई बार पानी लोड कर देखा गया यदि नगर पंचायत इस टंकी को टेकओवर कर लेती है कोई दुर्घटना हो गयी तो जिम्मेदार कौन होगा हमने जलनिगम से टंकी और पाइप लाइन बिछाने का नक्शा लिखित रूप से मांगा लेकिन उपलब्ध नही करवाया जा रहा  !


जल निगम का अलग ही सुर है यदि नई गाड़ी ली जाय और वह पंचर हो जाय तो टायर बनवाया जाएगा कि फिर नई गाड़ी खरीदी जाय।


जल निगम के एक्सईएन सौमित्र श्रीवास्तव ने  बताया कि नगर पंचायत में पहले के समय वाले अधिशाषी अधिकारियों ने किन्ही वजहों से टंकी टेक ओवर नही की थी !जल्द ही पानी टंकी  सुधारकर हैंडओवर कर दी जाएगी। 


जल निगम और नगर पंचायत के बीच तो जनता पिस रही है पिछले 9 से 10 वर्षों से यही हो रहा है गर्मियों के मौसम में जनता त्राहि त्राहि करती है।


दबी जुबान विश्वस्त सूत्रों का कहना है मामला सिर्फ पैसे का लेनदेन का है ।


इस ओर लोगों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से मार्मिक अपील और मांग करते हुए स्वच्छ जल के लिए पानी टंकी से सप्लाई की गुहार लगाई।