4 दिन से नही दे पाया था  बच्चों को खाना तो बाप ने लगा ली फांसी

मेरठ। मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर 6 में और आर्थिक परेशानियों को लेकर युवक ने फांसी लगाकर जान दी मृतक गफ्फार पुत्र सलमुद्दीन के पांच बच्चे हैं जिसमें एक लड़का व 4 लड़कियां गरीबी से परेशान होकर कारोबार ना होने की वजह से गफ्फार ने आज अपनी मौत को गले लगा लिया और इस दुनिया से अलविदा कह गया जब से लॉकडॉन हुआ है तभी से गफ्फार परेशान था और कई रोज़ से बच्चे भूखे थे कही से भी कुछ भी खाने का कोई इंतजाम नही हो पाया था । जिसके चलते वह आत्मग्लानि महसूस कर रहा था।इसी बात को लेकर गफ्फार ने फांसी लगा कर जान दे दी।