कौशाम्बी। कड़ा धाम इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा के नेतृत्व में टीम के द्वारा आज गस्त के दौरान शांति व्यवस्था एवं लॉक डाउन सुनिश्चित कराने के दौरान जनपद में लगे 144crpc एवं लॉक डाउन के उल्लंघन में पाँच ब्यक्तियों1.मो0इमरान पुत्र अफजल करीम 2.आरिफ पुत्र अनीस 3.मो0 खुर्शीद पुत्र हनीफ 4अतहर अली पुत्र गलीमत अली 5. तारिक पुत्र अतहर अली समस्त निवासी कड़ा थाना कड़ा धाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया एवं उनके विरुद्ध मु0अ0स0 69/20 धारा 188/ 169/271ipc पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
लॉकडाउन के चलते नियमो का उलंघन कर रहे चार व्यक्तियों पर एफ आई आर