पुलिस टीम पर हमला करने वाले खनन माफिया को भेजा जेल, भूमिगत हुए अवैध कारोबारी : झांसी



मऊरानीपुर थाना इलाके के रानीपुर में खनन का अवैध कारोबार करने वाले खनन माफिया मुकेश राय ने गाड़ी चढ़ा दी थी। इस घटना में एक दरोगा और चार सिपाही घायल हो गए थे। घटना को अंजाम बालू से भरे ट्रकों का पीछा करने के दौरान दिया गया था। पुलिस ने खनन माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद से खदानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। खनन का काम बंद है और अवैध कारोबारी दहशत में हैं। पुलिस लगातार सक्रिय बनी हुई है।
 

खनन माफियाओं को चिह्नित करने के बाद भूल गया प्रशासन

दो साल पहले जिले में 17 खनन माफिया चिह्नित किए गए थे। तब इनके खिलाफ कार्रवाई के बड़े - बड़े दावे किए गए थे। लेकिन, माफियाओं को चिह्नित करने के बाद प्रशासन भूल गया। इसके बाद से ये लगातार अपने काम में जुटे रहे और इनके हौसले बुलंद बने रहे। इसी का नतीजा है कि बीते रोज खनन माफिया ने पुलिस की गाड़ी टक्कर मार पुलिस वालों को घायल कर दिया।