तेलंगाना के गृहमंत्री बोले- पीड़िता को 100 नंबर करना था डायल : हैदराबाद मर्डर


हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक की जली हुई लाश मिलने के बाद से शहर सदमे में है। महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है। डॉक्टर की जली हुई लाश शहर के बाहरी इलाके शादनगर के अंडरपास के पास मिली थी।
तेलंगाना के गृहमंत्री मो. महमूद अली ने इस मामले को लेकर बेतुका बयान दिया है। महमूद अली ने कहा कि कहा कि हम इस घटना से दुखी हैं, पुलिस अलर्ट है और अपराध को नियंत्रित कर रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने 100 नंबर पर डायल करने की बजाय अपनी बहन को फोन किया। अगर ऐसा होता तो उन्हें बचाया जा सकता था।

 

बता दें कि हत्या से पहले पीड़िता ने अपनी बहन को फोन किया था। इसके बाद फोन बंद हो गया और उसकी जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की। अब यहां के रंगारेड्डी इलाके के स्थानीय लोगों ने पीड़िता डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकालने का एलान किया है।

पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए हैदराबाद पुलिस ने एक लॉरी चालक और उसके सहायक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों ही आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के रहने वाले हैं।

इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। मौके पर पहुंचे स्थानीय डिप्टी कमिश्नर प्रकाश रेड्डी ने बताया कि महिला चिकित्सक की हत्या में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है।