आईसीसी ने बिश्नोई समेत भारत-बांग्लादेश के पांच खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुए विवाद के बाद आईसीसी ने उठाया सख्त कदम

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुए विवाद के बाद अब आईसीसी ने सख्त कदम उठाया है। क्रिकेट की प्रमुख संस्था ने फाइनल में हुई हाथापाई और बदसलूकी मामले में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के पांच खिलाड़ियों को दोषी पाया है और उनपर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है। आईसीसी ने बांग्लादेश के शमीम हुसैन, रकिबुल हसन और मोहम्मद तॉहिद हृदोय और भारत के रवि बिश्नोई और आकाश सिंह को आईसीसी के आचार संहिता के तहत लेबल 3 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। सभी खिलाड़ियों पर अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का आरोप लगा, जबकि बिश्नोई के खिलाफ अनुच्छेद 2.5 को तोड़ने का एक और आरोप मिला। सभी पांच खिलाड़ियों ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के मैच रेफरी ग्रीम लेबरॉय द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है। बांग्लादेश के मोहम्मद तॉहिद हृदोय को छह डिमेरिट अंक के बराबर दस सस्पेंशन अंक, शमीम हुसैन को छह डिमेरिट अंक के बराबर आठ सस्पेंशन अंक और रकीबुल हसन को पांच डिमेरिट अंक के बराबर चार सस्पेंशन अंक दिए गए हैं जो उनके रिकॉर्ड में अगले दो साल तक रहेंगे। इनके अलावा आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को भी छह डिमेरिट अंक के बराबर आठ सस्पेंशन अंक और पांच सस्पेंशन अंक के साथ पांच डिमेरिट अंक दिए गए हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बिश्नोई को अनुच्छेद 2.5 को तोड़ने के दोष में दो अन्य डिमेरिट अंक दिए गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान 23वें ओवर में अविषेक दास का विकेट लेने के बाद उकसावे के तहत आपत्तिजनक इशारे किए थे।


 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image