ऑनर किलिंग ! प्रेमी युगल की हत्या

मजिस्ट्रेट और पुलिस आलाधिकारी कई थाने की फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे। 


कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरांवा गांव में एक प्रेमी युगल की हत्या कर दी गयी है सूचना पाकर मजिस्ट्रेट और पुलिस आलाधिकारी कई थाने की फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे है और प्रेमी युगल की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। 


 जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरांवा गांव की बालिका ज्योति क्षेत्र के एक इण्टर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा है और फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के मजरा के रिश्तेदारी के युवक से उसका दिल लग गया और दोनो एक दूसरे से मिलने लगें।


 शुक्रवार की रात भी युवक बालिका ज्योति से मिलने सैयद सरांवा गांव उसके घर पहुचा जहॉ प्रेमी युगल की हरकतो को देखकर परिजनो ने पहले ज्योति के गले में हसिया दराती से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया फिर युवक की भी हत्या कर उसकी लाश को आत्म हत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। युवक के दोनो पैर जमीन पर टिके थे। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम चायल एसपी सीओ समेत कई थाने की फोर्स घटना स्थल पर पहुची है। मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड जमा हो गयी है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल से आला कत्ल नही बरामद हुआ है और प्रेमी युगल के मोबाइल घर के अंदर पानी की टंकी में मिला है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में किसी को पकड नही सकी है।