विज्ञान क्लब का तीन दिवसीय विज्ञान संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला सम्पन्न

स्वाभाविक जिज्ञासा वैज्ञानिक बनने के लिए आवश्यक
आत्मविश्वास एवं वैज्ञानिक सोच से सफलता प्राप्त करें - डॉ0 सी0 एम0 नौटियाल वैज्ञानिक चिंतन सफलता के लिए आवश्यक - डॉ०संदीप द्विवेदी


कौशाम्बी। जनपद के मूरतगंज ब्लॉक परिसर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उ0 प्र0 के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी संपन्न हुई। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर सी0एम0 नौटियाल, कार्यक्रम सलाहकार भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी नई दिल्ली एवं वैज्ञानिक बीएसआईपी लखनऊ रहे ।उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपने वैज्ञानिक व्याख्यान में कहा कि  आपकी सोच वैज्ञानिक होनी चाहिए । विज्ञान के माध्यम से आप अपनी जिज्ञासा उजागर कर सकते हैं। वैज्ञानिक बनने के लिए आपके अंदर स्वाभाविक जिज्ञासा का होना आवश्यक है। आपके सभी कार्य वैज्ञानिक तरीके से होने चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है। विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों फैराडे, जे0सी0 बोस, एडिशन, डॉक्टर कलाम, आदि के जीवन के संघर्षों को बताते हुए बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया । उन्होंने प्राकृतिक घटनाओं की पुनरावृत्ति एवं दूषित पर्यावरण को मानव जीवन के लिए हानिकारक बताया। विद्यार्थियों से  सीधे संवाद में  उन्होंने  अनके  रोचक प्रश्नों के उत्तर   दिए । बच्चों ने  पृथ्वी का निर्माण, आसमान का नीला होना, पौधों की उत्पत्ति,ओजोन परत, पदार्थ की उत्पत्ति, सूर्य का ताप, सूर्य का जीवन काल, विद्युत की खोज, इंद्रधनुष का बनना आदि संबंधी प्रश्न किए। वैज्ञानिक सीएम नौटियाल ने बच्चों के सभी प्रश्नों के सरल तरीके से उत्तर दिए। इसी क्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के इनोवेशन अधिकारी डॉक्टर संदीप द्विवेदी ने कहां की नवप्रवर्तन के क्षेत्र में छात्रों के नए विचार एवं शोध की अपेक्षा है । उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके एवं वैज्ञानिक चिंतन से आपको सभी क्षेत्र में सफलता अवश्य मिलेगी । उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच से समाज का सर्वांगीण विकास संभव है । इसी क्रम में विशेषज्ञ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति की संपदा को सुरक्षित रखना एवं उसका संतुलन बनाए रखना मानव का कर्तव्य है। उन्होंने जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर जोर देते हुए बच्चों को इसके प्रति जागरूक रहने को कहा। तीन दिवसीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेले में आयोजित विज्ञान मॉडल, पोस्टर, स्लोगन, विज्ञान मौखिक प्रश्नोत्तरी, विज्ञान लिखित प्रश्नोत्तरी, समाचार पत्रों के कतरनों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ सी0 एम0 नौटियाल के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इसी क्रम में प्रतिभागी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक वसीम अहमद ने कहां की ऐसे कार्यक्रम से लोगों के बीच में वैज्ञानिक जागरूकता उत्पन्न होगी ।ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोगों के बीच में विज्ञान का प्रचार-प्रसार हो और उनकी जीवन शैली वैज्ञानिक तरीके से हो । उन्होंने सभी वैज्ञानिकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर निर्णायक डॉक्टर एस के सिंह, संजय कुमार प्रजापति, रमेश कुमार, वैज्ञानिक मसूद डॉ मोहम्मद मसूद, डॉक्टर ओपी गुप्ता, डॉ आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विज्ञान संचारक आयुष साहू ने किया।