हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों को नगर पंचायत ने बंटवाया लंच पैकेट

अझुवा कौशाम्बी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया  फैक्टरियां कारखाने बंद हो गए जिससे अन्य प्रांतों शहरों में कार्य कर रहे कामगारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया जिसको जो साधन मिला जिसे कुछ नही मिला वो भूखे प्यासे पैदल ही घर की ओर चल पड़े ।


आज नगर पंचायत के कार्यालय की ओर से  ईओ सूर्यप्रकाश गुप्ता वरिष्ठ लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव  ने उन भूखे प्यासे लोगों को लंच पैकेट बांटकर मुरझाए हुए चेहरों में मुस्कान लाने का कार्य किया।


नगर पंचायत अझुवा के अधिशाषी अधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया हनुमान इंटर कालेज अझुवा ,जय माँ दुर्गे इंटर कालेज अमिरतापुर को अस्थायी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है जिसमे नगर के उन व्यक्तियों को रखा जाएगा जो अन्यत्र प्रान्तों शहरों से आये हैं उन सब की थर्मल स्क्रीनिंग कर खाने रहने की व्यवस्था की जाएगी ।
यदि आवश्यकता हुई तो एस पी त्रिपाठी कान्वेंट स्कूल भौन्तर को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा।