म्योहर, कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम म्योहर में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा है जहा पर आज 20 अप्रैल को बैंकों से पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की काफी लम्बी लाइन लगी दिखाई दी मौके पर मौजूद महमतपुर चौकी के सिपाहियों ने वायरस के चलते सभी से एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा और सभी खाता धारकों से यह भी कहा कि आप लोग एक दूसरों को इस कोरोना वायरस के बारे में बताए और लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में भी बताया और सभी ने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए लोगो को हिसाब से लाइन में खड़ा कराकर बारी बारी करके बैंक से पैसे लेने को कहा गया है।
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर उदित सिंह ने भी लोगो को इस भयानक बीमारी के चलते सभी खाता धारकों को एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा और सभी लोग को सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में बताए सभी खाता धारकों को इसका पालन करने को कहा और यह भी कहा जो भी खाता धारक इसका पालन नहीं करेगा उसे बैंक से पैसे नहीं दिए जाएंगे इस लिए सभी लोग सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए बारी बारी से अपने पैसे निकाल सकते है।