चाइल्डलाइन की कोरोना राहत गाड़ी को अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने आज तहसील सदर में आयोजित राहत वितरण के शुरूआत के अवसर पर चाइल्डलाइन की कोरोना राहत गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ में कोई बच्चा भूखा नही सोयेगा इसके लिये जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रतापगढ़ की चाइल्डलाइन 1098 पूरी तरह सक्रिय है। इस अवसर पर प्रतीक रूप में पांच बच्चों को पोषक सामग्री दी गयी। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता ने चाइल्डलाइन की इस पहल की सराहना करते हुये इसे प्रतापगढ़ के बच्चों के लिये एक वरदान बताया। इस अवसर पर चाइल्डलाइन द्वारा निर्मित मास्क का भी निःशुलक वितरण किया गया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि करीब एक महीने से अधिक के लाकडाउन के कारण गरीब परिवारों में खाने की गुणवत्ता का स्तर काफी घटा है जिससे बच्चों के पोषण पर इसका सबसे ज्यादा कुप्रभाव पड़ रहा है जिसे दूर करने के लिये बच्चों को दिये जाने वाले पैकेट में विशेष रूप से पीली दाल से तैयार की गयी गोमो और ब्रिटानिया की न्यूट्री चॉइस बिस्कुट विशेष भूमिका निभायेगें जिसके लिये ब्रिटानिया, मार्श इण्टरनेशनल इण्डिया व विन्कीज ने कोरोना राहत हेतु बच्चों के लिये मदद भेजी है। उन्होने बताया कि पीली दाल से बने इस चटपटे गोमो स्नैक्स का उत्पादन मार्श इण्टरनेशनल इण्डिया ने किया है जिसमें जमीनी स्तर तक पहुॅच बनाने में टाटा ट्रस्ट भी सहयोग कर रहा है।
  इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, तहसीलदार मनीष कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ल, नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, पैरा लीगल वालंटियर मो0 समीम, चाइल्ड लाइन से संदीप यादव, आजाद आलम, हकीम अंसारी, निशा परवीन व मेहताब खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image