लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार PC अपडेट। ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान-
CM ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा की,फील्ड के अफसर मंडी व अन्य इलाकों में पेट्रोलिंग करें।
किसी भी वाहन में अवैध सवारियां मिले तो वाहन जब्त होगा, SP,SSP ध्यान दे।
क़वारन्टीन सेंटर्स में खानपान,सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं अधिकारी देखें ,व्यवस्था सुदृढ हो।
प्रभावित जिलों में नोडल अफसर भेजे जायेंगें ,एक सप्ताह तक अफसर समीक्षा, निरीक्षण करेंगे ,वरिष्ठ IAS , मेडिकल अफसर नोडल होंगे।
एक मई से पुनः खाद्यान्न का वितरण होगा।
कोविड केयर फंड से स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण उपकरण खरीदे जायेंगे।
गेहूँ खरीद जारी है,CM ने समीक्षा की है, उर्वरक के 53000 आउटलेटs चल रहें हैं,बीज के 36000 आउटलेटs चल रहें हैं।
मनरेगा में केंद्र से 1227 करोड़ मिले, इसका क्रमबद्ध ढंग से उपयोग किया जा रहा है।
अप्रभावित जनपदों में अधिकारी उद्योग नियमानुसार चलवाएँ,थर्मल स्कैनर से लेकर रहने की व्यवस्था हो।
उच्च शिक्षा विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई जारी है,लाखों विद्यार्थी लाभ पा रहें हैं।
प्रदेश में सक्रिय मामले-1299, कुल-1507 , कुल ठीक- 187, कुल मृतक-21 - PS हेल्थ