दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी ढेर
सेना की 19 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया


श्रीनगर ।  दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। कुलगाम जिले के काजीगुंड में लोअर मुंडा इलाके में सेना की 19 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह करीब आठ बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोअर मुंडा इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सुबह लगभग 08:00 बजे आतंकियों की तलाश तेज कर दी, घेरा सख्त होने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। कई घंटे चली मुठभेड़ में जवानों ने तीन आंतकियों को मार गिराया। वहीं तलाशी अभियान अभी जारी है।दक्षिणी कश्मीर में लगातार तीसरे दिन हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ था। ऑपरेशन में मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल भी हुआ था। पिछले तीन दिनों में आठ आतंकी तथा एक मददगार ढेर किया जा चुका है।  पुलिस के अनुसार कुलगाम के दुग्गर इलाके में आतंकियों होने की सूचना पर रविवार को पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स तथा सीआरपीएफ की ओर से पूरे इलाके को घेर लिया गया। इसी दौरान रात आठ बजे चेहलान व अस्ठाल गांव के बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया।  जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद बचे दो आतंकी पास के एक मकान में छिपकर फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए मुठभेड़ में दो अन्य आतंकियों को भी ढेर कर दिया।  इससे पहले शनिवार को पुलवामा जिले को अवंतीपोरा इलाके को गोरिपोरा गांव में दो आतंकी तथा एक मददगार को मार गिराया गया था। शुक्रवार को कुलगाम जिले के शिरपोरा से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर भाग रहे दो आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।