देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24942, अब तक 779 मौतें


तमिलनाडु में 26 अप्रैल से 29 तक पूर्ण लाॅकडाउन


दिल्ली के ओखला बाजार में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन
मध्य प्रदेश के इंदौर में 91 नए संक्रमित, 57 की हो चुकी है मौत


नई दिल्ली ।      देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है, जिसमें 18,953 सक्रिय हैं, 5210 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 779 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सुबह छह बजे से शाम नौ बजे तक चेन्नई में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।  ओखला के सब्जी और फलों के थोक बाजार में लोगों की भारी भीड़ जमा हुई है, साथ ही लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन हुआ। बंगलूरू के विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना के मरीजों की मदद करने और उन्हें खाना-दवा देने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि अस्पताल कर्मचारी कम से काम मरीजों के संपर्क में आएं और वायरस का खतरा कम किया जा सके। पुलिस उपाधीक्षक उमाकांत चौधरी के मुताबिक पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान इंदौर में 198 लोगों को रोका है। इनमें 150 लोग पैदल ही यूपी के ललितपुर जा रहे थे। इसके अलावा दो गाड़ियों से गुजरात के सूरत जा रहे 48 लोगों को भी रोककर उन्हें आश्रय दिया गया है। इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में 91 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल मामले बढ़कर 1176 हो गई है जिसमें 57 मौतें भी शामिल हैं।