देशभर में कुल 20471 संक्रमित, 652 मौतें और 3960 हुए ठीक


दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी, 'दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह पर "दिल की पुलिस" लिखा पोस्टर लगाया


नई दिल्ली ।   देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है, जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 652 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर भारी ट्रैफिक जमा हुई है, साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। 21 अप्रैल से ही बाजार को 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जगहों पर 'दिल्ली पुलिस, दिल की पुलिस' लिखा हुआ पोस्टर लगाया है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने सैटेलाइट डेटा से बताया है कि कोविड-19 लॉकडाउन शुरू होने के बाद से उत्तरी भारत में हवाई कणों का स्तर काफी गिर गया है। 92 साल की एक महिला, जिसे हाल ही में स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था और वे बाईं ओर नीचे से लकवाग्रस्त हो गई थी, वे कोरोना से पॉजिटिव मिलने के 14 दिन बाद स्वस्थ हो गई है। एसयूएचआरसी, पुणे के सीईओ, डॉ विजय नटराजन ने कहा, 'आयु एक कारक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिस किसी को भी वायरस का संक्रमण है, वह मरने वाला है।