देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 18601 हुई, अब तक 590 की मौत


गुजरात में 127 नए मामले, छह की मौत
महाराष्ट्र में 472 नए मामले, नौ की मौत
अरुणाचल प्रदेश में 439 सैंपल्स में से एक भी पॉजिटिव नहीं
उत्तराखंड की राजधानी में दो दिन लगातार संक्रमित केस।


नई दिल्ली ।  देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18601 हो गई है, जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है। आज महाराष्ट्र में 472, गुजरात में 127, राजस्थान में 52 और पंजाब के पटियाला में पांच नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग, गुजरात के अनुसार राज्य में कोरोना की वजह से छह और मौतें हुई और 127 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 और संक्रमितों की संख्या 2066 हो गई है। जिसमें से 131 ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 77 लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से लड़ाई के दौरान हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया - 'दु:ख की इस घड़ी में दिवंगत यशवंत पाल जी के परिवार के साथ मैं व पूरा प्रदेश खड़ा है।' उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए, असाधारण पेंशन, बेटी फाल्गुनी को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति व स्वर्गीय पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नबी करीम इलाके में तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नबी करीम एरिया भी 84 कंटेनमेंट जोन्स में से एक है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मिठाई की दुकानों पर आज भीड़ देखने को मिली। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मिठाई की दुकानों को खोलने के समय में संशोधन करते हुए सुबह आठ बजे से 12 बजे तक मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। पहले मिठाई की दुकानों को 8 घंटे (सुबह 8 से शाम 4 बजे) संचालित करने की अनुमति थी। पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोट ने बताया कि 25 हॉस्पिटल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें 19 नर्सें शामिल हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image