देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 27892 हुई, अब तक 872 की मौत


म्यूचुअल फंड के लिए आरबीआई ने की बड़ी घोषणा, 50 हजार करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया
पटियाला में घायल हुए एएसआई हरजीत सिंह को मिला प्रमोशन
केरल के मुख्यमंत्री बैठक में नहीं हुए शामिल, लॉकडाउन के बीच रेलवे ने जारी किया 'सेतु' हेल्पलाइन नंबर


नई दिल्ली ।   देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद  देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,892 हो गई है, जिसमें 20,8357 सक्रिय हैं, 6185 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 36 और बिहार में 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं। म्यूचुअल फंड के लिए आरबीआई ने बड़ी आर्थिक राहत की घोषणा की है। आरबीआई ने 50 हजार करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है। आरबीआई ने कहा कि म्यूचुअल फंड पर लिक्वडीटी के दबाव को कम करने के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पटियाला सब्जी मंडी में घायल हुए हरजीत सिंह को प्रोमोट कर एएसआई से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है। डीजीपी ने हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनजर कोरोना योद्धा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए 'मैं भी हरजीत' कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी अधिकारी हरजीत सिंह के नाम की नेमप्लेट पहने दिखे। उन्होंने कहा कि बहादुरी और शांति का परिचय देकर वो देश में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों के एक प्रतीक बन गए हैं। उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए ये पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास है। सूत्रों के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोरोना की स्थिति पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रही मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं। केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप में दिए हैं। केरल के मुख्य सचिव बैठक में भाग ले रहे हैं। इज्जतनगर रेल डिवीजन की वरिष्ठ कमर्शियल अधिकारी नीतू ने बताया कि मुरादाबाद-बरेली, भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस ऑफिसर ने लॉकडाउन के बीच 'सेतु' हेल्पलाइन जारी की है। इसकी मदद से लोग जरूरी सामान जैसे दवाइयां, कच्चा माल इत्यादि रेलवे की टाइम टेबल पार्सल ट्रेनों के जरिए किसी भी गंतव्य स्टेशन तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसे लॉन्च करने के 72घंटों के अंदर ही इसे 100 से अधिक डेस्टिनेशन स्टेशनों से जोड़ा जा चुका है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है 8888261234। इसके अलावा आप सीनियर डीसीएम या डीओएम के नंबरों पर फोन करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।_


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image