धरती को हरा भरा बनाने तथा सफाई का संकल्प लें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

लखनऊ 22 अप्रैल।  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमेरिकी डाटा रिसर्च कंपनी मार्निग कंसल्ट द्वारा किए गए रिसर्च में वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले पायदान पर रखने पर खुशी का इजहार किया है। कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण देश कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है। 


उन्होंने ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह प्रदेश मे राशन वितरण के कार्यों में सहयोग करें। पात्र लोगों को राशन दिलाने में सहयोग करें। 


उन्होंने “विश्व पृथ्वी दिवस” के अवसर पर लोगों का आह्वान किया है कि सभी धरती को हरा भरा बनाने तथा भावी पीढ़ी के लिए वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आसपास सफाई रखने का संकल्प लें। 


श्री मौर्य ने बुधवार को इस मौके पर अपने सरकारी आवास परिसर में वृक्षारोपण किया।