प्रतापगढ। समाज में अच्छे कार्यों की पूजा अक्सर देखने को मिलती है जिसकी मिसाल रानीगंज तहसील क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में देखने को मिली जहां उपजिलाधिकारी राहुल यादव ,तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ,छेत्रधिकारी डॉ,अतुल अंजान त्रिपाठी वा थानाध्यक्ष संजय पांडेय का रविवार को दुर्गागंज बाजार में लोग सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पुष्प वर्षा कर किया स्वागत अधिकारियों के ऊपर फूलों की वर्षा करते हुए पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाये इस बीच कुछ लोग थाली व तालियों से भी किया स्वागत वहीं लोगों का कहना था कि पुलिस लोगों कि जान बचाने के लिए दिन रात कार्य कर रही हैमौके पर मौजूद नीरज मिश्रा वा उनकी टीम SRH मित्र मंडल वा छेत्रीय विधायक धीरज ओझा जी के सहयोग से महारानी दिन सेठ ,गोपाल केसरवानी गुलाम मोहम्मद एडवोकेट अब्दुल कलाम मनोज केसरवानी राजू गुप्ता प्रधान पति राजेन्द्र सिंह प्रधान अस्पाक प्रधान हरिश्चंद पटेल अंसारी रोहित केसरवानी सुरेश मौर्य संतोष मौर्य
कोटेदार हुसैनपुर मुमताज़ देवेन्द्र दुबे जनार्दन शर्मा शक्ति गुप्ता मो,इजहार सुहैल मेडिकल स्टोर नसीम मेडिकल स्टोर गया प्रसाद सेठ अतीक मेडिकल स्टोर वा राजेन्द्र जायसवाल वा अन्य लोगों ने बड़े ही उत्साह से पुलिस प्रशासन का स्वागत किया गया। प्रशासनिक व पुलिस टीम ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत दी।
एसडीएम रानीगंज टीम व कोतवाल रानीगंज टीम पर लोगों ने बरसाए पुष्प