भरवारी, कौशांबी। मोहब्बतपुर पैसा थाना क्षेत्र के अनेठा कैमा गांव से एक किशोरी 4 महीने पूर्व घर से गायब हो गई थी किशोरी के पिता ने पैसा कोतवाली में दिसंबर 2019 में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन गाय़ब किशोरी नहीं बरामद हो सकी
इसी बीच युवक के साथ फरार हुई किशोरी ने नोटरी अधिवक्ता के समक्ष उपस्थित होकर विवाह बंधन में हलफनामा तैयार करवा लिया किशोरी और उसके प्रेमी को मोहब्बतपुर पैसा पुलिस लंबे समय से ढूंढ रही थी बुधवार को किशोरी के साथ युवक को पैसा पुलिस ने सैनी कोतवाली इलाके से गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी के मुताबिक रजनी सिंह पुत्री शुगर सिंह निवासी कैमा अनेठा थाना मोहब्बत पुर पैसा 12 दिसम्बर 2019 को घर से गायब हो गयी थी किशोरी के पिता ने रचित सिंह पुत्र किशन लाल सिंह निवासी अनेठा कैमा थाना पैंसा के विरुद्ध 20 दिसम्बर 2019 को मुकदमा दर्ज कराया
लेकिन इसी बीच दोनों प्रेमी युगल ने 27 जनवरी 2020 को नोटरी हलफनामा में एक दूसरे को पति पत्नी मान कर अनुबन्ध कर लिया सैनी कोतवाली के चकिया मजरा गनपा से बुधवार को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली है।