गरीबों व बेसहारों की भूख मिटाने के लिए आज भी मनौरी आपदा समिति के लोगो ने बड़ी संख्या में भोजन वितरित किया

मनौरी कौशाम्बी। कोरोना वायरस के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे गरीब लोगो के लिए मनौरी बाज़ार आपदा समिति के अध्यक्ष दीपू केसरवानी 
अपने साथियों संग जरूरतमंदों के बीच पहुँचकर भोजन देने के साथ ही सभी से अपील कर कहा कि आप लोग ज्यादातर घर पर ही रहे घर से बिल्कुन न निकले व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे क्योकि कोरोना वायरस से बचाव सिर्फ सावधानी बरतने से ही रोका जा सकता है।


भोजन वितरण में प्रमुख रूप से राजेश कुमार केसरवानी,सुरेश चंद्र केसरवानी ठीकेदार,राकेश कुमार गुप्ता पत्रकार,प्रदीप कुशवाहा पत्रकार,सुशील केसरवानी मंत्री जी,सुरेस सिंह पत्रकार,विक्कू BDC,आदिल DJ, अभिषेक चौरसिया,भानू केसरवानी,अंकित केसर,
हर्ष केसर,मोहन केसरवानी,अंकित केसरवानी,हरिश्चन्द्र जायसवाल पूर्व प्रधान,जगदीश केसरवानी,
राकेश केसरवानी पत्रकार,टामा, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश,ऋषभ केसरवानी,शिवा केसरवानी,अंकुश,अमन केसर, नीलू ,जैश,आयूष,राजकुमार कोटेदार,सतीश,इंजीनियर राजकुमार गुप्ता,आदि काफी लोग सहयोग में मौजूद रहे।