कौशाम्बी। थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत बम्हरौली गांव में राजाराम पुत्र बिंदेश्वरी पासी के घर में मंगलवार बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने पाछे से सेंध मारकर खंगाल ले गए चोर पीडित
रेखा देवी ने बताया कि कल जन सहज सेवा केंद्र कल्यानपुर से बच्चों के खर्च के लिए पांच हजार रुपये निकाल कर लाई थी वह मेरे घर में रखें मेरा जेवरात सहित बदमाशों ने सेंध लगाकर उठा ले गए चोर, जब पीड़ित महिला ने काम करने के लिए सुबह उठकर पाछे का बंद कमरा को खोल कर देखा तो दीवाल में होल कटा हुआ व सामान तितर-बितर देखकर हैरान रह गई यह कहते हुए सुबह पास पड़ोस लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई घटना की जानकारी फिलहाल हल्का पुलिस को दी गई है। सूचना पर पहुंचे घटना स्थल पर हल्का पुलिस मौके की जांच पड़ताल की गई है।
घर में सेंध मार उड़ा ले गए चोर