गुजरात में पिछले 24 घंटे में 94 नए मामले सामने आए, पांच लोगों की मौत

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2186, नागपुर में आशा कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी
पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, मीडियाकर्मियों से सावधानी बरतने की अपील


नई दिल्ली ।      देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है। आज राजस्थान में 64 और गुजरात में 94 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल 2186 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 75 मामले मंगलवार को आए है। जिसमें से 611 मरीज ठीक हो चुके हैं, 27 मरीज आईसीयू में हैं और पांच वेंटिलेटर पर है। नागपुर के आशा कार्यकर्ता ऊषा ठाकुर ने कहा कि जब हम सर्वे करने जाते हैं तो लोग हमें पत्थर मारते हैं और गालियां देते हैं कि आप हमारे घर क्यों आ रही हैं सवाल करने। हम उन्हें समझाते हैं कि हम उनके हित के लिए काम कर रहे हैं। आप हमें सिर्फ जानकारी दीजिए उसके अलावा हम आपके घर से कुछ नहीं मांगते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में कोरोना से निपटने के उपायों को लेकर चर्चा की जा रही है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना से संबंधित खबर को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों से सावधानी बरतने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि मीडिया के लोग देश में कोविड-19 से संबंधित घटनाओं को कवर कर रहे हैं, जिसमें कंटेनमेंट जोन, हॉटस्पॉट और अन्य प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा शामिल है। ऐसे सभी मीडियाकर्मियों को यह सलाह दी जाती है कि कर्तव्यों का पालन करते समय स्वास्थ्य और कोरोना संबंधित सावधानी बरतें।